
फाइल फोटो
नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कही ये बात
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। नए पुलिस आयुक्त ने कहा कि राजधानी में जनता की सेवा करने का उन्हें यह दूसरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता होगी। डीके ठाकुर ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को सुने चाहे वो जनता के पास जाकर सुने या लोग उन्हें आकर बताएं या सोशल मीडिया के माध्यम से वो जनता की समस्याओं को सुने इतना ही नहीं वो उनका निस्तारण करने का भी तत्काल प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ये शिकायत न करें कि हमने एफआई आर लिखवाया है और उस पर पक्षपात की कार्रवाई हो रही है। इसलिए भेदभाव रहित न्याय व्यवस्था कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की भी बात कही।उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट में मिली पावर का हम बेहतर ढंग से प्रयोग करेंगे।