
फाइल फोटो
आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला को भेजा गया 65 लाख से ज्यादा की वसूली का नोटिस
लखनऊ। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार ने अब्दुल्ला आजम से 65 लाख से ज्यादा रकम की वसूली का नोटिस भेजा है. दरअसल इस रकम को अब्दुल्ला आजम ने अपने विधायक रहते वेतन और भत्ते के रूप में विधान सभा सचिवालय से लिया था. रामपुर के आकाश सक्सेना की शिकायत पर अब्दुल्ला आजम से वसूली का नोटिस भेजा गया है.