लखनऊ के अस्पतालों पर अंग तस्करी का आरोप, मंत्री-सांसद की चिठ्ठी के बाद सीएम ने की कार्रवाई
by Shashank Mani
फाइल फोटो
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के दो अस्पतालों पर दिये जांच के आदेश
लखनऊ के दो अस्पतालों पर लगा अंग तस्करी का आरोप
लखनऊ के दो अस्पतालों पर अंग तस्करी आरोप, मंत्री-सांसद की चिठ्ठी के बाद सीएम ने की कार्रवाई
लखनऊ- लखनऊ के दो बड़े अस्पतालों पर लगे गंभीर आरोपों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच करने के आदेश दिये हैं। इन दोनों ही अस्पतालों की जांच कर कार्रवाई के लिए मंत्री बृजेश पाठक और सांसद कौशल किशोर ने सीएम को पत्र लिखा था।
दरअसल राजधानी के दो बड़े अस्पताल इंटीग्रल और ऐरा मेडिकल कॉलेज पर अंग तस्करी का आरोप लगा था। जिसके एक प्रकरण में एक मृतक भाई की बहन इंसाफ के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रही थी। लेकिन चिनहट और गुडंबा थानों के चक्कर काटने के बाद भी उसकी एफआईआर नहीं लिखी गई। इतना ही नहीं उसने बड़े अधिकारियों के पास भी चक्कर काटे। पीड़िता का आरोप है कि एसएचओ गुडंबा ने कहा था कि बड़े संस्थानों पर उंगली उठाना मतलब बैर लेने जैसा है। मुख्यमंत्री की बात पर मुझे विश्वास था और जांच के आदेश के बाद उसे इस बात की खुशी हुई है कि अब उसके भाई की मौत के जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।