
फाइल फोटो
अयोध्या के परमहंस दास ने अपने जन्मदिन पर पत्र लिखकर की इच्छामृत्यु की मांग
अयोध्या। रामनगरी के महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर 7 मांगें की है साथ ही उन्होंने इन्हें पूरी नहीं होने पर इच्छामृत्यु की मांग की है। साथ ही ये पत्र प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया है। परमहंस दास की 7 मांगें इस प्रकार हैं कि राष्ट्र को बचाने के लिए राष्ट्रहित एवं जनहित में मैं अपने जन्मदिवस पर साथ मांग करता हूं जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, बेटियों की शिक्षा मुक्त हो, गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए, ग्राम स्तर पर गोसेवा ग्राम प्रधान के द्वारा हो, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनिवार्य किया जाए, योग्यता के आधार पर प्रत्येक बेरोजगार को नौकरी देकर राष्ट्र को बेरोजगारी से मुक्त किया जाए अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती हैं तो उन्हें इच्छा मृत्यु का आदेश दिया जाए।