
File Photo
यूपी की जनता विकल्प चाहती है वो विकल्प आम आदमी पार्टी है – संजय सिंह
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही अब आम आदमी पार्टी को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ गई हैं पार्टी के लिए प्रदेश में कई दिनों से मेहनत कर रहे राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदहाली से जूझ रही है। शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और रोजगार समेत तमाम समस्याओं से जूझ रही है इसलिए ईमानदार विकल्प चाहती है और वो विकल्प आम आदमी पार्टी है, वो विकल्प अरविंद केजरीवाल का ईमानदार नेतृत्व है साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लोग उसी प्रकार का शासन चाहते हैं जिस प्रकार का शासन दिल्ली की जनता को मिल रहा है।