
Petrol-Diesel की कीमतों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में कटौती का यह सिलसिला 28 फरवरी से जारी है। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किए जाने के बाद अमेरिका ने यूरोप से अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी तरफ, सऊदी अरब द्वारा तेल का उत्पादन बढ़ाने से क्रूड ऑयल की कीमतें भी घटी हैं।
आज यानी 12 मार्च 2020 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 13 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 70.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 62.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल सस्ता होकर 72.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी आज 63.39 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।