
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरा पर हैं। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक को दिखाने वाला होगा। इस दोरान पीएम 1,500 करोड़ रुपये की नई सौगात भी वाराणसी को देंगे। प्रधानमंत्री ने बीएचयू में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का उद्घाटन भी किया। इससे पहले, पीएम का विशेष विमान जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं। पीएम ने कहा, ‘लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधा मुलाकात के अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण भी शीश झुकावत हईं।’
मोदी ने भाषण के शुरुआत में ही कोरोना की दूसरी लहर बात की और इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ महीने हम सभी के लिए, पूरी मानव जाति के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।’