
नेशनल Atomic Time scale का PM Modi ने किया उद्घाटन:
PM Modi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया| PM Modi ने National Atomic Timescale और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया, और National Environmental Standards Laboratory की आधारशिला रखी| इस मौके पर Union Minister Dr. Harsh Vardhan भी मौजूद रहे|
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोरोना वैक्सीन का बड़ा प्रोग्राम शुरू हो रहा है| हमें अपने वैज्ञानिकों के काम पर गर्व है| नए साल में भारत में दो Corona vaccine को मंजूरी मिली है| PM MODI ने कहा, हमारे देश में Quality of Services हो, चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट| Quality of products हो, चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट| हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड ये तय करेंगे कि दुनिया में भारत और भारत के प्रोडक्ट्स की ताकत कितनी बढ़े|
वैज्ञानिक छात्रों के साथ करें संवाद :
उन्होंने कहा कि CSIR के वैज्ञानिक देश के ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ संवाद करें, CORONA काल के अपने अनुभवों को और इस शोध क्षेत्र में किये गए कामों को नई पीढ़ी से साझा करें| इससे आने वाले कल में आपको युवा वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी तैयार करने में बड़ी मदद मिलेगी| कॉन्क्लेव में PM MODI ने कहा, देश 2022 में अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, 2047 में हमारी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे| हमें आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्पों को ध्यान में रखते हुए, नए मानकों, नए पैमानों, नई स्टैंडर्ड्स और न्यू बेंचमार्कस को सेट करने की दिशा में आगे बढ़ना ही है|
National Atomic Time Scale क्या है ?
National Atomic Time scale भारतीय मानक समय 2.8 नैनो सेकंड की सटीकता के साथ देता है| वहीं भारतीय निर्देशक द्रव्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए लैब में जांच और मापांकन में सहयोग कर रहा है| National Environment Standards Laboratory में उन उपकरणों की क्वालिटी चेक की जाएगी जिसके जरिए वायु और औद्योगिक प्रदूषण और उत्सर्जन की जांच की जाती है|
लखनऊ फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख
CORONA VACCINE को लेकर लखनऊ के इन अस्पतालों में शुरू हुआ ड्राई रन