
लखनऊ पुलिस ने 8 अपहरणकार्ताओं को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
लखनऊ। राजधानी के कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन में काकोरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। काकोरी पुलिस और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत से 8 अपहरणकर्ताओं को दबोच कर हवालात भेज दिया। साथ ही पुलिस ने अपह्रत लोगों को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने 1 अदद तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस, 1अल्टो कार, 1 , R15 मोटरसायकिल , 9 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड भी बरामद किये है। इस सफलता पर प्रेसवार्ता कर डीसीपी साउथ रवि कुमार ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपए इनाम देने की घोषणा की। वहीं एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत, एसीपी डॉ, अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की पुलिस टीम और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=ViTL5qR-L4g
अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगे शूटरों के अहम सुराग, मिल सकती है मदद..
वहीं राजधानी लखनऊ में हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को शूटरों के बारें में थोड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को कमता अवध ऱोडवेज बस अड्डे के पास से खून लगी दो बाइके मिली। हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस को गुरुवार दोपहर कमता बस अड्डे पर दो बाइक लावारिस खड़ी मिलीं जिन पर खून लगा हुआ था। इतना ही नहीं बाइक में चाभी भी लगी हुई थी। पुलिस इन्हीं बाइक से हत्यारों तक पहुंचने का सुराग ढूंढने में जुटी हुई है। एडीसीपी समेत तमाम अधिकारी और क्राइम ब्रांच कमता बस अड्डे पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटे हुए है। शूटरों के राजधानी से बाहर भागने की आशंका जताई जा रही है।