
फाइल फोटो
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सरोजनीनगर थाने में महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना सरोजनीनगर में स्थापित की गई नव निर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।
किसान आंदोलन से जाम में फंसा दूल्हा, बारातियों संग पैदल ही निकल पड़ा दुल्हन को लेने..
महिलाओं/बच्चियों की सुरक्षा के लिए शुरू किये गये मिशन शक्ति अभियान के तहत आज पुलिस कमिश्नर लखनऊ के द्वारा थाना सरोजनीनगर में स्थापित की गई नव निर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। बता दें कि पुलिस कमिश्नर लखनऊ के द्वारा जिले के समस्त थानों में एक-एक महिला हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये गये है, महिला हेल्पडेस्क में थानों की महिला सिपाहियों को नियुक्त किया गया है, जो कंप्यूटर आदि टेक्नोलॉजी से लैस है। हेल्पडेस्क में नियुक्त की गई महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को कंप्यूटर में फीड करते हुए उसके निस्तारण के लिए संबंधित को भेजा जायेगा, जिससे महिलाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा।‼