
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब फौजी ढाबे के आगे कार सवार एक युवक पर गोली चल गई। इस हमले में युवक के कंधे पर गोली लग गई। युवक घायल अवस्था में ही मड़ियांव थाने पहुंचा और उसने घटना की सूचना मड़ियांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मड़ियांव एसओ की सूचना पर बीकेटी पुलिस थाने पहुंची। घायल युवक के आरोप पर पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस पूछताछ के आधार पर घटना को संदिग्ध मान रही है लेकिन कार के बोनट पर कारतूस के खोखे मिले है। साथ ही पुलिस पीड़ित के परिजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
YOU TUBE सहित GOOGLE के कई APP हुए डाउन, जानिये क्यों
मुजफ्फरनगर: शहीद विकास सिंघल को मंत्री, डीएम ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि