
File photo
लखनऊ में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण का स्तर, जानिये कितना पहुंचा एक्यूआई
लखनऊ। ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी अब राजधानी में बढ़ने लगा है। कोहरा बढ़ा तो हवा भी खतरनाक हो गई। राजधानी में कोहरे के साथ वायू प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है। तालकटोरा और लालबाग की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई। यहां तक की तालकटोरा में एक्यूआई 401 और लालबाग में 408 पहुंच गया। वहीं लखनऊ में एक्यूआई 382 पहुंच गया है। लखनऊ में कोहरे की चादर से ढकी हुई दिखाई दी। राजधानी में कोहरे के कारण हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। घना कोहरा होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतें आ रही है।