
File photo
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहिद का सोमवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उनके आवास पर जाकर गहरा शोक व्यक्त किया वहीं कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने भी उनके असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मोहम्मद शाहिद का पिछले लगभग 2 महीने से इलाज चल रहा था, उन्हें कोरोना के चलते लंग्स में इंफेक्शन हो गया था, जहां आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।मोहम्मद शाहिद पुराने समाजवादी नेता थे, समाजवादी आंदोलनों में उनकी अहम भूमिका रही है। समाजवादी पार्टी के आंदोलनों के दौरान कई बार वे जेल भी गए और पुलिस की लाठियां भी खाई ।
मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे मोहम्मद शाहिद हमेशा समाजवादी पार्टी के वफादार रहे। उन्हें काफी मिलनसार और मृदुभाषी नेताओं में जाना जाता था।