
प्रयागराज। कोविड-19 को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन न करना कार चालकों को भारी पड़ा। पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत कानपुर हाईवे पर दर्जनों वाहन चालकों के चालान क कोविड-19 को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन न करना कार चालकों को भारी पड़ा।
पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत हाईवे पर दर्जनों वाहन चालकों के चालान काटे।कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते कोविड-19 को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार व अन्य वाहनों में आने वाले लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल न करने पर चालान कर रही है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में महिला सिपाही व पुलिस बल ने सिविल लाइन चर्च के पास चेकिग अभियान चलाकर शासन की गाइडलाइन का पालन न करने वाहन चालकों द्वारा मास्क का प्रयोग न करने पर चालान काटे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 को लेकर शासन की जारी गाइडलाइन का पालन करें, उन्होंने कहा अभियान जारी रहेगा।मुंडेरा सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोग सब्जी खरीदने आते हैं। मंडी में दुकानदारों के लिए नियम बनाए हुए हैं कि सब्जी बेचते समय वे अपने हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क लगाएंगे। इसके अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि प्रशासन की इस चेतावनी का दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर नहीं दिख रहा है।सब्जी विक्रेता व ग्राहकों के अलावा किसान भी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क नहीं लगाते हैं। यदि मास्क लगा रखा है तो वह नाक व मुंह पर नहीं है। किसी ने मास्क उतार कर साइड में रखा हुआ है जो कि गलत है। बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। बिना मास्क के बीमारी फैलने का खतरा रहता है। मुंडेरा मंडी अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। अब सख्ती की जाएगी।