
FILE PHOTO
भाई दूज पर जेलों में बंद भाईयों को सुनाए गए बहनों के प्री रिकॉर्डेड संदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित राजधानी लखनऊ मेैं भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। त्यौहार के मौके पर भाईयों ने अपनी बहनों को तोहफा दिया वहीं बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। प्रदेश की जेलों सहित लखनऊ की जेलों में भी भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को फोन पर भैया दूज की बधाई देकर त्यौहार मनाया। डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की जेलों में भैया दूज का त्यौहार मनाया गया। बता दें कि एक बड़ी आबादी सीमित दायरे वाली दीवारों में बंद है उन्हें अनुशासित रखते हुए जिम्मेदार नागरिक बना कर उनके घर गाँव वापस लौटाने की बड़ी जिम्मेदारी जेल प्रशासन के जिम्मे है। कोरोना काल में हलांकि बन्दियों की बहनों से मुलाकात बन्द है , लेकिन बन्दियों के समाजीकरण , उन्हें मानव होने की गरिमा और देश गाँव समाज उनकी कुशल वापसी के प्रति सजग है।
दिल्ली में दो आतंकवादी हुए गिरफ्तार, कई महत्वपूर्ण ठिकानों और VIP को उड़ाने की थी साजिश
उन्हें यह भरोसा दिलाने की कोशिश के तहत डीजी जेल आनंद कुमार ने भैया दूज के अवसर पर बन्दियों की बहनों के रिकार्डेड सन्देश जेल रेडियो और जेलों में लगे पब्लिक एड्र्स सिस्टम पर सुनाए जाने की व्यवस्था का पालन सभी जेलों में किये जाने के निर्देश दिए थे। उसके बहुत अच्छे परिणाम आये हैं . जेलों में बन्दियों की बहनों के प्री रिकार्डेड सन्देश भी सुनाए गये हैं।