
FILE PHOTO
यूपी में फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी से प्रोड्यूसर प्रकाश झा ने की मुलाकात
यूपी के नोएडा में बन रही फिल्मी सिटी को लेकर खबरें सियासत से लेकर ग्लैमर जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रदेश के मुखिया योगी इस मुद्दे पर लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने हिन्दी फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक, पटकथा लेखक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात हुई. लखनऊ में हुई इस मुलाकात का केंद्र उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी रही.
शामली: पुलिस और लूट में शामिल बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 हुए गिरफ्तार
रविवार को मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर प्रकाश झा मुख्यमंत्री योगी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि प्रकाश झा यूपी की फिल्म सिटी से काफी प्रभावित हैं और इसी मामले में उन्होंने सीएम से चर्चा की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रकाश झा ने कहा कि राज्य में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जो माहौल बन रहा है वह बहुत प्रोत्साहित करने वाला है. उन्होंने कहा कि वे फिल्म सिटी का समर्थन करेंगे. वह इसमें कई अवसर देखते हैं.