
पुवायां विधायक ने 20 गांवों के 2 हज़ार लोगों को वितरित किये कंबल
शाहजहांपुर। जनता की सेवा में लिए मशहूर शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिन्होंने लाकडाउन के समय गाँव गांव जाकर गरीबों को राशन और अन्य जरूरी चीजों को वितरित करके किसी को भूखा नही सोने दिया। इस बार फिर कड़ाके की ठंडी को देखते हुए क्षेत्र की गरीब जनता को ठंड से बचाने के लिए आज विकासखंड बंडा के ग्राम मझिगई और कंधरपुर में कैम्प लगा कर करीब 20 गावों के 2 हज़ार लोगों को विधायक पुवायां चेतराम ने कंबल वितरित किये ।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पुवायां विधायक चेतराम पासी ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि उनके क्षेत्र के किसी गरीब को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए उनकी हर परेशानी को दूर करने का उनके द्वारा प्रयास किया जाता रहता है। उन्होंने कहा कि आज भी उनके द्वारा पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बंडा विकास खण्ड के दो गांवों में शिविर लगवा कर आस पास के क्षेत्रों के करीब 2 हज़ार गरीबो जिनके पास ठंड से बचने का साधन नही है इनको कंबल वितरित किये गए है उन्होंने कहा कि वह नर सेवा नरायन सेवा में विश्वास रखते हुए सदैव सेवा में लगे रहते है ।
Byte चेतराम पासी विधायक पुवायां विधानसभा क्षेत्र Byte महिला पुरुष लाभर्थि
https://www.youtube.com/watch?v=Sk-rNaDFwtU