
राज्यसभा सांसद जय प्रकाश ने मऊ की मृतक रेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाक़ात
लखनऊ। राज्यसभा सांसद जय प्रकाश ने मऊ जिले की मृतक रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। राज्यसभा सांसद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया।जय प्रकाश ने पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इस दौरान जय प्रकाश निषाद ने कहा कि किसी भी अपराधी को किसी हालात में बक्शा नही जाएगा। योगी सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है। उन्होंने परिजनों से कहा कि मैं आपके दुःख को समझ सकता हूं आपके परिवार को दुःख पहुंचाने वाले जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि मऊ जिले में रेप के बात युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी। रेप की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर सवालिया निशान खड़े हुए थे।