
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक बार फिर फिल्म Tiger 3 में साथ नजर आएंगे| ख़बरें ये भी है की फिल्म Tiger 3 की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी| सलमान खान की फिल्म Tiger 3 को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है| अब इस फिल्म से एक नाम और जुड़ गया है, जो कि है इमरान हाशमी| इमरान इस फिल्म में खलनायक विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं| हालांकि इस तरह की खबरों पर अभी तक मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है|
Tiger 3 में सलमान के साथ पहली बार इमरान शेयर करगें स्क्रीन
अगर इमरान Tiger 3 में नजर आते हैं तो ये पहले मौका है कि वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करगें| इमरान की फिल्म में एंट्री की खबर से फैंस काफी खुश हैं| ऐसे में अब हर किसी को मेकर्स के आधिकारिक घोषणा का इंतजार है| सूत्र के मुताबिक मार्च से ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी फिल्म का शूट शुरू कर देंगे| फिल्म का शुरुआती शूट यशराज स्टूडियोज (Yashraj Studios) में होगा, जहां पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ कुछ सीन्स शूट करेंगे| इसके बाद फिल्म का दूसरा हिस्सा मिडिल ईस्ट में शूट होगा और फिर फिल्म का आखिरी हिस्सा वापस मुंबई में ही शूट होगा|
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए होगा जिसमें कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में रहेंगी| फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, दुबई, पैलेंड और जॉर्जिया जैसे देशों में होगी| इसके अलावा भारत के उत्तराखंड में भी इसकी शूटिंग की जा सकती है| बताया जा रहा है काफी सोच विचार के बाद ही फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय की गई हैं|