
समाजवादी पार्टी के सभी विधायक लखनऊ तलब,दो उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा विधायकों को लखनऊ तलब किया हैं, अखिलेश यादव ने 13 और 14 जनवरी को विधायकों को लखनऊ रहने का निर्देश दिया था| जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज सुबह 10 बजे से विधायकों के साथ बैठक शुरू की| बताया जा रहा है की विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज की बैठक बुलाई थी|
यूपी में 12 सीटों पर हो रहा है विधान परिषद का चुनाव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बैठक में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक कौन-कौन से विधायक होंगे यह भी तय किया गया है. बता दें कि प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को चुनाव होने हैं.
2022 के चुनाव तैयारियों को लेकर लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय
विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दूसरा प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. विधायकों की संख्या के अनुसार 12 सीटों में से सिर्फ एक प्रत्याशी को ही जीत दिला सकती है. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी की निगाह बहुजन समाज पार्टी के साथ ही दूसरे दलों के कुछ असंतुष्ट विधायकों का समर्थन हासिल कर अपनी दूसरी सीट जीतने पर है. समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में अंतिम समय में प्रकाश बजाज को उतार कर भारतीय जनता पार्टी के खेमे में हलचल मचा दी थी. समाजवादी पार्टी इस बार विपक्षी दलों में सेंघ मारने की रणनीति बना ली है.