
File photo
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर यह फैसला लिया है अब शादी समारोह और अन्य किसी आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नरेट से अनुमति लेनी होगी। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने इसे सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित भी किया है।
राजधानी लखनऊ में ठंड और कोरोना संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में कोऱोना मरीजों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है। जिस पर एहतियात बरतते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जिले में धारा 144 लगा दी है अब शहर में शादी समारोह यह अन्य किसी आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नरेट से अनुमति लेनी होगी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पुलिस कमिश्नर ने सख्ती दिखाते हुए धारा 144 के पालन कराने के लिए कड़े निर्देश भी दिए हैं जिसके उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस कमिश्नर ने यह फैसला त्यौहारों और बढ़ती ठंड को लेकर लिया है
कोरोना वायरस के बढ़ने और त्योहारों के मद्देनजर लिया गया फैसला
शादी समारोह व अन्य आयोजनों के लिए लेनी होगी कमिश्नरेट से अनुमति