
बस्ती के NH-28 के किनारे खड़े ट्रक में मिले कई शव
बस्ती। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 के किनारे आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मरने वालों में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है। प्रथम दृष्टया मामला अगवा कर लूट और हत्या का लग रहा है, यह तीनों शव पांच किलोमीटर के अंदर दो जगहों पर मिले हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर का आलू व्यापारी ट्रक लेकर बिहार गया हुआ था। वहां से आलू बेच कर लौटते समय लूट होने की आशंका जताई जा रही है। पहला शव हाईवे किनारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कॉलेज पचवस के पास झाड़ियों में मिला। वह ट्रक चालक बताया जा रहा है, जिसका नाम सोनू मौर्या है, जो उन्नाव जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दो अन्य शव पांच किमी आगे शंकरपुर गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक के केबिन में मिले। तीनों ही हत्याएं बड़ी ही बेरहमी से की गई, तीन लोगों का गला रेत कर चाकू से भी कई वार कर के मौत के घाट उतारा गया। जब पहला शव मिला तो पुलिस को डॉक्यूमेंट से पता चला कि ये ट्रक ड्राइवर है, इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क किया। जिसके बाद ट्रक मालिक ने जीपीएस से ट्रक को ट्रेस कर पुलिस को ट्रक की लोकेशन भेजी। जब पुलिस ट्रक के पास पहुंची तो देखा ट्रक के अंदर भी दो लाश पड़ी हुई है। सीओ हर्रया ने बताया कि बिहार से आलू बेच कर व्यापारी खाली ट्रक से वापस आ रहे थे, कि इनकी हत्या कर दी गई, जब इन की तलाशी ली गई तो इनके पास से 90 हज़ार से ज्यादा नगद बरामद हुए हैं, प्रथम दृष्ट्या लूट का मामला नहीं लग रहा है आपसी रंजिश का मामला लग रहा है, हो सकता है इन को पहले अगवा किया गया हो और फिर इनकी हत्या कर दी गई हो, इन के बारे में पता लगाया जा रहा है ये कहां कहां रुके किन लोगों से मिले। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा, जिस तरह से एनएच 28 पर ट्रिपल मर्डर की घटना घटी वो पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
बाइट = अनिल राय , आईजी