
बदायूं काण्ड पर सीबीआई जाँच की मांग
लखनऊ। शिवसेना उ0प्र0 इकाई के राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल बदायूं काण्ड का दौरा कर सुबह लखनऊ लौटे। जिसके उपरान्त प्रदेश कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त घटना पर गहन चिन्तन करते हुए कहा कि बदायूं की घटना निर्भया काण्ड की याद दिलाती है। डीएम और एसपी निरंकुश बने हुए है। राज्य प्रमुख ने पीड़िता के घर पहुंचकर मां और बेटे से मुलाकात की, तो पता चला कि प्रशासन ने मां को मजह एक जोड़ी कपड़ा, दो कम्बल व एक रसोई गैस देकर खानापूर्ति की है। बच्चों की जीविका हेतु तत्कालिक आर्थिक मदद के बजाय प्रशासन आश्वासन देने का कार्य कर रही है। पीड़िता के ग्रेजुएट बेटे को प्रशासन चैकीदार की नौकरी देने का आश्वासन दे रही है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जी ने देश के नौजवानों को चैकीदार बनाने का संकल्प लिया है। उक्त घटना में चंद पुलिसकर्मियों को हटाकर घटना की लीपापोती की जा रही है। जबकि जिम्मेदार डीएम और एसपी अपने पद पर बने हुए है। सरकार तत्काल डीएम और एसपी को बर्खास्त कर नए सिरे से केस की सीबीआई जांच करायी जाए। इस प्रकरण पर कल शिवसेना राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल बदायूं काण्ड पर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। साथ ही तत्कालीन डीएम व एसपी को बर्खास्त करने की मांग भी करेंगे।
कंगना रनौत ने शेयर की इरा खान की वीडियो, तोड़ी चुप्पी
इस अवस पर प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह, प्रदेश महासचिव नाजिया खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फुरकान खान, प्रदेश सचिव युवासेना ध्रुव यादव, आनन्द विक्रम सिंह सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद थे।
कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख़्त रुख, कही ये बात..
अस्पताल की न्यू बर्न यूनिट में लगी भीषण आग, 17 में से 10 नवजात बच्चों की हुई मौत