
फाइल फोटो
सिद्धार्थनगर: मामूली बहस पर एक व्यक्ति को मारी गई गोली, हालत गंभीर
सिद्धार्थनगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
PM मोदी ने 26/11 के जवानों को दी श्रद्धांजलि, कराया संविधान की ताकत का अहसास
दरअसल जिले की कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के कंचनया गांव में एक दुर्घटना में बकरी के मरने के बाद दो पक्ष नंदलाल और बाबूराम में बहस होने लगी जिसके बाद बाबूराम अपने घर गया और अपने भाइयों के साथ मिलकर अवैध असलहे से कृष्णनंदा को गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी। गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कृष्ण नंदा को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।