
ज़िला प्रशासन ने ज़मीन को अवैध कब्ज़ेधारियों से मुक्त कराया
सिद्धार्थनगर। जिले में प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पठनपुर में प्रशासन का बुलडोजर चला। ग्राम समाज की जमीन पर बरसों से लोगों ने कब्जा किया हुआ था। जिसे आज जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेशानुसार कब्जे धारियों से ग्राम सभा की जमीन को खाली करवाया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा कब्जे धारियों को बार-बार कहने के बाद भी कब्जा ना हटाने पर जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण को हटवाया। और कब्जे धारियों को हिदायत भी दी कि भविष्य में इस तरह का कार्य ना करें अगर करते हुए पाए जाते हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी। और प्रशासन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायेगा।
बाईट-सत्येंद्र सिंह——तहसीलदार सदर
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने केक काटकर पुलिसकर्मियों के साथ मनाया नये साल का जश्न
सनफ्लावर बिकिनी में नजर आईं Ananya panday, शेयर की तस्वीरें