
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं तो वहीं राजधानी लखनऊ में दिन ब दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है, लेकिन आम जनता तो दूर सरकारी नुमाइंदों पर भी इसका असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामला लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल का है जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक साथ एकठ्ठा भीड़ पर अस्पताल प्रशासन भी मौन साधे हुए है। एक साथ इतनी अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस तरह कैसे प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पायेगा।