
कृषि कानून के विरोध में देश भर में किसान आंदोलन कर रहे है। तो वहीं आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे किसान रामपुर-मुरादाबाद बार्डर पर उग्र हो गये। किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इस हमले में मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी घायल हो गये हैं। उन्हें चोट आ गई है। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई।
यही नहीं, रामपुर के एसपी शगुन गौतम पर नाराज किसानों ने हमला कर दिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, पीलीभीत और पुरनपुर से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस आगे जाने से रोक रही थी। इसी दौरान किसान भड़क गए। उग्र किसानों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। कई दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं। इसी आंदोलन में शामिल होने के लिये रामपुर से किसान दिल्ली के लिये निकले थे। किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर आ रहे थे। इनकी संख्या 150 से 200 बताई जा रही है।
कोरोना का नया वेरियंट मिलने के बाद अलर्ट पर यूपी सरकार
डिप्टी सीएम का रोका गया काफिला, नाराज सिसोदिया से CP ने कही ये बात..
YOUTUBE-https://youtu.be/7rQ9GQh1oKo