
फाइल फोटो
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह का प्रदेश अध्यक्ष ने किया ज़ोरदार स्वागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही उनके साथ अमौसी एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी शामिल रहे। राधामोहन सिंह अमौसी एयरपोर्ट से वीवीआईपी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। बता दें कि राधामोहन सिंह उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।