
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड सराकर ने इस साल के कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। सीएम पुष्कर धामी ने पहले ही कांवड़ यात्रा को रद्द करने के संकेत दे दिए थे। उत्तराखंड में लगातार दूसरी साल कांवड़ यात्रा रद्द हुई है। तो वही उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। कोरोना के तीसरी लहर के खतरे के बीच इस फैसले की काफी चर्चा हुई।
वही सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
बता दें महीने के अंत में शुरू होने वाले कांवड़ को लेकर यूपी में कुछ शर्तों के साथ यात्रा को इजाजत दे दी गई है.। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यकता के अनुसार आरटी-पीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को भी लागू किए जाने का निर्देश दिया है। बता दें कि कोरोना की स्थिति को लेकर मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश के मुताबिक पारंपरिक कांवड़ कोविड प्रोटोकॉल के साथ की जा सकेगी।