
फाइल फोटो
लखनऊ पुलिस कमिश्नर का औचक निरीक्षण जारी, विभाग में मचा हड़कंप
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की एक्टिव कार्यप्रणली से कमिशनरेट पुलिस में हड़कम्प जारी है। पुलिस कमिश्नर ने थाना विकास नगर का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर के अचानक देर रात थाने पहुँचने से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। डीके ठाकुर ने मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का साथ ही, साफ सफाई महिला हेल्प डेस्क शिकायती प्रार्थना पत्र विवेचना के सम्बंध में समीक्षा करते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा निर्देश दिये। अवैध शराब बेचने और बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी कड़े निर्देश दिये। ज़ीरो टॉलरन्स की नीति अपनाते हुए CP ने कहा कि लापरवाही किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही होगी।