
बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhaskar देश और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात को बेझिझक रखती हुए नज़र आती हैं. कई बार वो अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई भी दिखाई देती हैं. वही एक्ट्रेस Swara Bhaskar का बादशाह के एक गाने पर डांस का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस सुर्खियों में एक बार फिर से आ गई हैं. Swara Bhaskar की गिनती उन सेलेब्रिटीज में की जाती है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इस वीडियो मेंSwara लहंगा पहने डांस करती दिखाई दे रही हैं, वहीं वीडियो को देखकर लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि डांस फ्लोर पर मस्तीभरे अंदाज में जाती हैं और नीचे की ओर देखते हुए घूमने लगती हैं. डांस फ्लोर के चक्कर लगाते हुए वो आखिर तक जाती हैं और वहां जाकर की चेहरा उठाती है, इस वीडियो में स्वरा किसी को फ्लोर पर बुलाती हुई भी नजर आ रही हैं. यहां देखें स्वरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
वहीं स्वरा का ये वीडियो जैसे ही सामने आया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने स्वरा का अंदाज देखकर उन्हें ड्रग एडिक्ट कह डाला तो अन्य ने उन्हें लिखा- देश द्रोही बता दिया। एक ने ये कहकर गुस्सा जाहिर किया कि -‘देशद्रोही, जब भी बोलती हैं, देश के खिलाफ बोलती हैं’.
ग्वालियर में हुआ दर्दनाक हादसा, ऑटो में सवार 13 लोगों की हुई मौत