
पंजाब से बांदा जेल पहुंचे विधायक मुख़्तार अंसारी, आखिर क्यों मुख़्तार पर योगी सरकार कर रही है इतनी सख़्ती?
लखनऊ। मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मंगलवार देर रात बांदा जेल पहुंच गये। वह अब बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रहेंगे। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर-15 तन्हाई सेल है, यानी कि मुख़्तार के साथ कोई अन्य कैदी नहीं होगा। वहीं मुख्तार के आने से पहले बांदा जेल को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है।
सूत्रों की माने तो मुख्तार के आसपास जाने वाला हर जेल कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस रहेगा, जिससे उसके और मुख्तार के बीच हुई बातचीत और व्यवहार की रिकॉर्डिंग हो सके। जेल की निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरा भी लखनऊ से भेजा गया है, वहीं मुख्तार अंसारी की बैरक और आसपास के इलाके को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है।
ये है विधायक मुख़्तार अंसारी की पूरी कहानी
मुख़्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की ये ख़बर पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है। आज हम आपको बताते हैं कौन हैं मुख...