
स्वास्थ्य मंत्री ने ली कोरोना की दूसरी डोज, मुख्तार अंसारी को लेकर कही ये बात…
लखनऊ। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज मैंने दूसरी कोरोना की डोज लगवाई है। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। यूपी में लगातार कोरोना का संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। लोगों को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी वाक्य का पालन करना जरूरी है। कुछ लोग दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुए इस मामले पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी है। यूपी सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है। वहीं मुख्तार अंसारी मामले पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्तार को यूपी लाया जा रह...