
#AADHAAR FILM ट्रेलर हुआ जारी, 5 फ़रवरी को थिएटर में होगी रिलीज़
#AADHAAR FILM ट्रेलर हुआ जारी, 5 फ़रवरी को थिएटर में होगी रिलीज़
सामाजिक व्यंग्य-प्रधान फ़िल्मों की लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम जुड़ रहा है और वो फिल्म है #AADHAAR का। आधार कार्ड से जुड़ी कई कहानियां देश-देश के कोने-कोने में बिखरी हैं। इंडिया शाइनिंग और भारत के इंडिया बनने की उम्मीदों के बीच आधार कार्ड बनवाने का प्रक्रिया के दौरान ऐसी ही एक कहानी लेकर आये हैं निर्देशक सुमन घोष। इस फ़िल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया।
#AADHAAR FILM में लीड रोले में हैं विनीत कुमार सिंह
#AADHAAR फिल्म का ट्रेलर खुद इसके निर्माता मनीष मूंदड़ा ने शेयर किया है। इस सोशल ड्रामेडी में विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं, जबकि संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, रघुबीर यादव जैसे कलाकार सहयोगी भूमिकाओं में दिखेंगे। आधार के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि गांव में सरकारी टीम पहुंचती है जो लोगों को आधार कार...