
चीन ने कोरोना वायरस पर खुलासा करने वाली महिला पत्रकार को भेजा जेल, आप भी जानिये..
China ने कोरोना वायरस पर खुलासा करने वाली महिला पत्रकार को जेल में डाला
पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के बारें जहां अभी तक पूरी खुलासा नहीं हो पाया है। तो वहीं China में इस वायरस के जन्म को लेकर दुनिया भर में तेजी से चर्चा होने लगी। चीन का तानाशाही रवैय्या इस बीमारी में भी दिखा। जहां कोरोना पर कई खुलासे करने वाली महिला को जेल में डाल दिया गया। China के वुहान में कोरोना वायरस पर कई खुलासे करने वाली देश की शहरी पत्रकार झांग झान को 'झगड़ा करने' और 'समस्याओं को उकसाने' का दोषी पाया है। पत्रकार और वकील झांग को 4 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले मई महीने में झांग को हिरासत में लिया गया था और वह कई महीने तक इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर भी रही थीं। झांग के वकीलों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य भी खराब है।
https://www.youtube.com/watch?v=EzQfL8Ba_OQ
https://www.youtube.com/...