
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वह दिलकुशा गार्डेन स्थित अपने आवास पर पहुंचे।रक्षा मंत्री का ये दौरा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भी अहम्जा माना रहा है| वही खबर ये भी सामने आ रही है की यहां वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
रविवार को रक्षा मंत्री 4400 करोड़ रुपये के 63 किमी लंबे लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसका निर्माण एनएचएआई इसी साल के अंत तक शुरू कर देगा। निर्माण कराने के लिए कार्यदायी संस्था चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे सितंबर तक एनएचएआई पूरा कर लेगा। इसके बाद अगले दो महीने के अंदर निर्माण भी साइट पर शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए ड्राफ्ट भी मुख्यालय को भे...