
बांदा। मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मंगलवार देर रात बांदा जेल पहुंच गया। वह अब बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रहेगा। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर-15 तन्हाई सेल है, यानी कि मुख़्तार के साथ कोई अन्य कैदी नहीं होगा। वहीं मुख्तार के आने से पहले बांदा जेल को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया।
मुख्तार के बांदा जेल पहुंचने से पहले यहां एक ड्रोन कैमरा, 5 बॉडी वॉर्नकैमरे और 30 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. इतना ही नहीं अंसारी के जेल में पहुंचने से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे को भी तैयार किया गया।
सूत्रों की माने तो मुख्तार के आसपास जाने वाला हर जेल कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस रहेगा, जिससे उसके और मुख्तार के बीच हुई बातचीत और व्यवहार की रिकॉर्डिंग हो सके। जेल की निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरा भी लखनऊ से भेजा गया है, वहीं मुख्तार अंसारी की बैरक और आसपास के इलाके को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है।
ये सीसीटीवी कैमरे लखनऊ जेल मुख्यालय में बनी वीडियो वॉल से कनेक्ट रहेंगे, लिहाजा मुख्तार की बैरक की निगरानी जेल मुख्यालय से भी होती रहेगी।
मुख्तार को बैरक नंबर 15 में रखा गया है। इसी बैरक में मुख्तार पहले भी था, लेकिन इस बार मुख्तार के आसपास कोई भी जाना पहचाना चेहरा नहीं होगा. इसीलिए बांदा जेल को 30 नए सुरक्षाकर्मी दिए हैं जिनमें 12 जेल वार्डर और 18 पीएसी के जवान है।
रात को बांदा जेल पहुंचते ही मुख्तार का कोरोना का एंटीजन टेस्ट करवाया गया, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव कुछ भी हो मुख्तार को सुबह तक सेल्फ आइसोलेशन में बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा और सुबह से ही उसका कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट भी करवाया जाएगा।
बता दें कि मुख्तार अंसारी चुना हुआ विधायक है, लिहाजा उसे किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उसे डीएम को लिखना होगा। जेल मैनुअल के अनुसार उसे वह सामान भी मुहैया कराया जाएगा।