
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोहरे के कारण बड़ा हादसा
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज रफ़्तार से आ रहा कंटेनर रोडवेज बस से भिड़ गया। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 25 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार से आ रहा कंटेनर ट्रक से टकरा गया ये टक्कर इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मृतकों और घायलों को निकालना शुरू किया। यह घटना धनारी थाना इलाके के मुरादाबाद आगरा हाइवे की बताई जा रही है। वहीं इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोहरे के कारण बड़ा हादसा।
जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से एक रोडवेज बस तेज रफ्तार कंटेनर से भिड़ गई।
हादसे में एक दर्जन यात्रियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अब तक 7 मृतकों के शव निकाल चुकी है।
बताया गया कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फौजी ढाबे के आगे कार सवार युवक पर चली गोली, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
खबर के मुताबिक, संभल के धनारी थाना इलाके के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ।
रोडवेज की बस दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई।
टक्कर काफी जबर्दस्त थी। हादसे के बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू किया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी चक्रेश मिश्र समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।