
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने नए पदाधिकारियों को किया नियुक्त
लखनऊ। 24 दिसंबर को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों की जानकीपुरम विस्तार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राम तिवारी को प्रदेश सलाहकार एवं लखनऊ जानकीपुरम इकाई का युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, प्रभाकर तिवारी को उपाध्यक्ष, मदन को महासचिव, सुनील यादव को संगठन सचिव, झाखड़ बाग इकाई काकोरी का अध्यक्ष विपिन मौर्य को बनाया गया है। नव गठित पदाधिकारियों को लेकर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि संगठन आशा एवं विश्वास करता है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाहन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे, प्रदेश सलाहकार अमित तिवारी, प्रदेश प्रचार मंत्री नवमी लाल यादव, लखनऊ युवा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष बीनू शुक्ला इत्यादि पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल
