
UP बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित, 15 मई तक 1 से 12वीं के स्कूल बंद
लखनऊ। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। बढ़ते संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी थी।