
देहरादून। उत्तराखंड में सियासी उठा पटक के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई नेताओं के कयास लगाए जा रहे थे। सभी नामों को पीछे छोड़ते हुए नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत का नाम सबसे आगे आया है।
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया. माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही शपथ ग्रहण कर सकते हैं। बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। बताया जा रहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है। पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।