
बाइक सवार गुंडों का अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो हुआ वायरल
बुलंदशहर: यूपी की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बाइक सवार गुंडे दोनों हाथों से अवैध हथियार लहरा रहें रहें | वीडियो बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है| दहशत फैलाने वाले इन गुंडों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो, ये किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।
सिविल अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला आया सामने, CMS के ड्राइवर पर लगा आरोप
https://www.youtube.com/watch?v=U3-ICyBkUYQ
केजरीवाल के ऐलान के बाद बीजेपी को बौखलाहट हो गई है- संजय सिंह
यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, जिसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर जमकर हमलावर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आज आप के ऐलान के बाद ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के एलान के साथ ही बीजेपी को बौखलाहट हो गयी है। पूरी बीजेपी केंद्र से लेकर प्रदेश तक में बौखलाहट आ गयी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि सिद्धार्थनाथ सिंह ने चुनौती दी उनकी चुनौती स्वीकार्य करते हुए मनीष सिसौदिया तैयार है। 25 घण्टे हो गए अभी तक कोई स्थान नहीं बता पाए हैं बीजेपी के लोग। आप सांसद ने कहा कि दिल्ली मॉडल पर चर्चा करने के लिए बीजेपी गजनी मोड पर चली गयी है। आप पार्टी ने बीजेपी को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगार पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है।