
अमौसी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पार्षद ने खनन रुकवाया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भले ही खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की भरपूर कोशिश कर रही हो, लेकिन अवैध खनन पुलिस ही करवा रही है। ये हम नहीं बल्कि सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत खुद कह रहे हैं। पार्षद का आरोप है कि सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अमौसी में प्राइवेट कंपनी अवैध खनन कर रही है। खनन स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन की निगरानी में हो रहा है। खनन होता देख पार्षद स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर गए और विरोध कर खनन को रुकवाया। उन्होंने आरोप लगाया किअधिकारियों की मिलीभगत से प्राइवेट कंपनी लगातार करा खनन रही है। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है कि खनन माफिया रातों-रात खूब आतंक मचाते हैं। बताया जा रहा है कि खनन माफिया पुलिस और तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से रातो रात धरती का सीना चीरकर खोखला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन इससे अंजान बना हुआ है। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के संबंध में जब सरोजनीनगर तहसील की एसडीएम किंशूक श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया।