
Vipin Vishwakarma की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या
लखनऊ। राजधानी LUCKNOW में प्रॉपर्टी के विवाद में मंगलवार दोपहर ठाकुरगंज रिंग रोड स्थित Sheila Garden के पास Vipin Vishwakarma (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने विपिन को एक प्लाट में दौड़ा कर गोली मारी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित भाग निकलें। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। कन्हैया माधवपुर निवासी Vipin Vishwakarma मंगलवार को कुछ साथियों के साथ शीला गार्डेन के पास स्थित एक प्लाट पर गए थे। इस बीच Property dealer सुशील यादव और रेशू भी कुछ साथियों के साथ पहुंचे। वहां प्लाट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद के दौरान सुशील और रेशू ने विपिन पर फायर झोंक दी। बचाव में विपिन भागा तो दौड़ाकर उसे गोली मारी। इसके बाद मौके से भाग निकलें। साथी और ग्रामीण घायल विपिन को आनन-फानन ट्रामा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद था। दो दिन पहले भी विवाद था। रिंग रोड पर ही सुशील का प्रॉपर्टी डीलिंग का आफिस है।
बाईट- मृतक का भाई
बाईट- गोपाल कृष्ण चौधरी (एडीसीपी वेस्ट)
रिपोर्टर- सूरज कुमार
https://www.youtube.com/watch?v=mmp_d4W9pDQ
बाल कल्याण विभाग महिला सामाख्या का ने हज़रतगंज चौराहे पर किया प्रदर्शन
2021 में रिलीज होने जा रही इन Web series का बेसब्री से है इंतज़ार, देखें लिस्ट