
फाइल फोटो
रिपोर्ट- अभय दास
दहेज लोभियों की पिटाई से हुई महिला की मौत, आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण पहुंंचे थाने
प्रतापगढ़| खबर प्रतापगढ़ से है जहां के कुंडा थाना क्षेत्र में दहेज के लालच में महिला को बेरहमी से पीटने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बसवाही गांव की सपना मौर्या का प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के देवापुर में शुभम मौर्य के साथ एक साल पहले विवाह हुआ था। विवाहिता के भाई ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वालों ने दहेज के लालच में जमकर मारा था और पीड़िता के भाई से ले जाने के लिए कहा जिसके बाद उसका भाई उसे मरणासन्न अवस्था में गांव ले आया था जहां देर रात विवाहिता की मौत हो गई। मामले की सूचना जब उसके मायके वालों को हुई तो आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण प्रधान के साथ कुंडा कोतवाली पहुंचे। वहां आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बाईट -राहुल मौर्या, मृतक लड़की का भाई,