
किसान कानून का विरोध करने उतरे कांग्रेसी बने हंसी के पात्र
जालौन। कृषि कानून के विरोध में देश भर में आंदोलन हो रहे हैं। तो वहीं विपक्ष सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जालौन में किसान बिल के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी उतरी। हलांकि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी भीड़ नहीं जुटा पाए, ताली थाली बजा कर प्रदर्शन करने उतरे कांग्रेसी सड़कों पर 1 दर्जन लोगों की भी भीड़ नहीं जुटा पाए। उरई कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौराहे पर कांग्रेसी थाली चम्मच पीट कर विरोध प्रदर्शन किये। साथ ही जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट से सांसद भानू प्रताप वर्मा के कार्यालय का घेराव करने कांग्रेसी पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बीजेपी सांसदों-विधायकों के आवास का घेराव का ऐलान किया था। जिसके चलते सुरक्षा को लेकर बीजेपी सांसद विधायकों के आवास पर पुलिस बल मौजूद रहा।
छात्रों के लिए बड़ी खबर, जनवरी-फरवरी में नहीं होंगे CBSE बोर्ड के EXAM
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत तालीम और तरबियत संस्था द्वारा अयोध्या में की जाएगी वर्कशॉप