
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. भारत ने डब्ल्यूटीसी के तहत 6 सीरीज खेली. इसमें टीम इंडिया ने 12 टेस्ट जीते, 4 हारे और एक मुकाबला ड्रॉ रहा| वहीं, न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेली| इसमें 7 टेस्ट जीते और 4 गंवाए| इस वक्त ये दोनों टीमें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं| ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है| लेकिन टीम इंडिया को थोड़ी मुश्किल हो सकती है| क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है| खासतौर पर जब ये दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर आमने-सामने हुईं हैं, तो पलड़ा हमेशा न्यूजीलैंड का ही भारी रहा है|
टीम इंडिया ने तगड़ा दांव चलते हुए मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. वहीं कीवी टीम ने अब तक अपने पत्ते बंद ही रखे हैं| भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला| यह भी एक वजह है कि टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में अपने सभी अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया है| न्यूजीलैंड हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में दो टेस्ट मैच खेलकर प्रैक्टिस के मामले में इंडिया से बेहतर स्थिति में नज़र आती है|
बता दें की दोनों टीमों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर पिछला मुकाबला 2019 के वनडे विश्व कप में हुआ था| तब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर उसके तीसरे खिताब जीतने की उम्मीदें खत्म की थीं| ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट के न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकामी के इस सिलसिले को कैसे रोकेगा|