
फाइल फोटो
WWE रेसलर खली कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे
कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं विपक्ष के साथ कुछ सेलिब्रेटीज का भी समर्थन आंदोलन कर रहे किसानों को मिल रहा है। इसी कड़ी में डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रेसलर खली ने टिकरी बॉर्डर पर किसानों का समर्थन किया है। जहां पर उन्होंने खुद पहुंचकर कृषि कानून का विरोध किया है तो वहीं उन्होंने कहा है कि इससे छोटे किसानों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इस कानून को सरकार को वापस लेना होगा और जब तक वह वापस नहीं लेंगे किसान इसी तरीके से अपना प्रदर्शन जारी रखेगा। सरकार द्वारा की गई बैठक जहां एक तरफ विफल हो गई तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानून को लेकर अभी भी किसान डटे हुए हैं। उनका कहना है जब तक इस कानून को खत्म नहीं करते तब तक वह कहीं नहीं जाएंगे। यही नहीं इस मामले में सरकार लगातार सभी को समझाने का प्रयास भी कर रही है और यह भी कहते आ रही है कि यह कानून उनके पक्ष में हैं लेकिन किसान इस बात को मानने को राजी नहीं है।
MDH मसाले वाले दादाजी (महाशय धर्मपाल गुलाटी) का हुआ निधन
किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर खली को पाकर लोगों का जोश भी बढ़ गया खली ने कहा कि कृषि कानून से दिहाड़ी मजदूरों और आम लोगों का नुकसान है। क्योंकि वह आप लोगों से सस्ते दामों पर अनाज खरीदेंगे और आपको महंगे दामों पर बेचेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह किसान के साथ खड़े हो ताकि सरकार को किसानों की मांग मानने पर विवश होना पड़े। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसान 6 महीने का राशन लेकर अपने साथ जा रहे हैं और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं वह वापस नहीं आएंगे।